प्राचार्य की कलम से........
उच्च शिक्षा हेतु इस महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले समस्त विद्यार्थियों का मै हृदय से मै स्वागत करता हूँ। महाविद्यालय परिवार निरन्तर प्रयासरत है कि विद्यार्थियों को उनकी पसन्द के व रोजगारन्मुखी पाठ्यक्रम का मौका मिल सके, आवश्यक सुविधाएँ प्राप्त हो सके और बेहतर व्यवस्था हो। इस दृष्टि से हम अपने समस्त स्टाफ सहित इसके लिए प्रयासरत है कि उपलब्ध विषयों के अतिरिक्त विषय और संकाय की स्थापना की स्वीकृति शासन स्तर पर मिल सके। हर्ष का विषय है कि महाविद्यालय की अपनी वेवसाइट तैयार हो चुकी है और हम नैक की ग्रेडिंग प्राप्त करने के लिए तैयारी कर रहे है। आने वाले समय में और भी अधिक व्यवस्थित सुविधाएँ व अध्ययन कक्ष हो इसके लिए हम सब निरन्तर प्रयासरत है।
read more 
                        Copyright© 2017 राजकीय महाविद्यालय ,रुधौली, बस्ती. All Rights Reserved